
गरियाबंद/ फ़राज़ मेनन / बीते 4 दिन से खरहरी गांव में आतंक मचाने वाला और लोगों पर हमले का प्रयास करने वाला तेंदुआ अंततः पकड़ में आ गया | तेंदुए को वनविभाग की टीम ने पिंजरे में कैद कर लिया। यह तेंदुआ पिछले 4 दिनों से गांव में घुस रहा था और 2 गायों सहित महिलाओं पर भी हमले का प्रयास कर चुका था। जिसे वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइजर गण से बेहोश कर पकड़ा। तेंदुए के पकड़े जाने पर लोगों ने ली राहत की सांस।