रायपुर / छत्तीसगढ़ में सरकारी विभागों में तबादलों का सिलसिला जारी है | अब वन विभाग में भी बड़े पैमाने पर तबादले हुए है | तबादले की जारी हुई सूची में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय शुक्ला से लेकर उप बलौदाबाजार वनमंडलाधिकारी डीके साहू तक के नाम शामिल हैं , जिनकी नई पदस्थापना की गई है |







