अगर कोई आप से पूछें कि आपने पुलिस को गश्त लगाते देखा है, तो आपके जेहन में मोटरसाइकिल या चार पहिया गाड़ियों में घूमते पुलिसकर्मी की इमेज दिखेगी | हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान के एक पुलिसकर्मी का साइकिल पर गश्त करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है | दरअसल, इस वीडियो को पाकिस्तानी मूल के लेखक और पत्रकार तारिक फतेह ने ट्वीट किया है | इस वीडियो में पाकिस्तान का एक पुलिसकर्मी साइकिल से गश्त करता हुआ नजर आ रहा है |
वायरल हो रहे वीडियो को शेयर करते हुए तारिक फतेह ने लिखा है कि पाकिस्तान के पुलिसकर्मी खराब अर्थव्यवस्था के बीच साइकिल से गश्त करने को मजबूर हैं | इस वीडियो में दिख रहा है कि एक पाकिस्तानी पुलिसकर्मी भीड़भाड़ वाली मार्केट में साइकिल से गश्त कर रहा है | उसकी साइकिल पर पाकिस्तान का झंडा लगा है | वहीं, किसी मोटरसाइकिल की तरह ही उसी साइकिल पर पुलिस की लाल-नीली बत्ती और सायरन भी लगा हुआ है |
