IND v BAN, 3rd T20: सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया , फ़िलहाल एक एक की बराबरी पर दोनों टीमें | 

0
7

स्पोर्ट्स डेस्क / भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैच की सारीज का आखिरी मुकाबला रविवार को नागपुर के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीम ने एक-एक मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर ला दिया है, इसकी वजह से नागपुर का मुकबला बेहद ही रोमांचक होगा। रोहित शर्मा के नेतृत्व में बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही भारतीय टीम की पूरी कोशिश होगी कि आखिरी मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करे। कप्तान रोहित शर्मा की कोशिश सीरीज के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में एक बेहतरीन टीम संयोजन के साथ उतरने की होगी। कुछ खिलाड़ियों को उनके लचर प्रदर्शन की वजह से नागपुर में होने वाले मुकाबले में अंतिम 11 से बाहर होना पड़ सकता है।

जानते है किन 11 खिलाडियों के साथ टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर के मैदान में उतर सकती है :- 

ओपनिंग 

टीम इंडिया की ओपनिंग की कमान कप्तान रोहित शर्मा और बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन संभालेंगे। दोनों ही बेहतरीन लय में हैं। राजकोट में खेले गए दूसरे मुकाबले में रोहित ताबड़तोड़ 85 रन की पारी खेली थी, वहीं शिखर ने भी 31 रन बनाए थे। रोहित और धवन के बीच 118 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई थी। टीम मैनेजमेंट चाहेगी कि सीरीज के आखिरी मैच में भी दोनों टीम को शानदार शुरुआत दिलाए।

मध्यक्रम 

मिडिल ऑर्डर का जिम्मा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के कंधों पर होगा। राहुल टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद अभी तक रंग में नजर नहीं आए हैं। श्रेयस ने जरूर छोटी मगर महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच में दोनों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। साथ ही शिवम दूबे को अंतिम 11 में जगह मिल सकती है।

विकेटकीपर

विकेटकीपर रोल में बदलाव देखने को मिल सकता है। ऋषभ पंत का बल्ला लगातार रन बनाने में विफल रह है और दूसरे टी-20 मैच में विकेट के पीछे भी पंत ने गलतियां की जिसका खामियाज उन्हें तीसरे मैच में भुगतना पड़ सकता है। उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की थी। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने पंत का बचाव करते हुए कहा, ‘वह निडर खिलाड़ी हैं और हम (टीम प्रबंधन) उन्हें स्वतंत्रता देना चाहते हैं | अगर आप कुछ दिनों के लिए उन पर से ध्यान हटा लोगे तो उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की स्वतंत्रता मिलेगी |’ कप्तान ने कहा कि पंत युवा हैं और उन्हें अपने आप को जाहिर करने का मौका मिलना चाहिए | ऐसे में उन्हें एक बार फिर मौका मिलने की भी उम्मीद है | 

ऑलराउंडर के तौर पर क्रुणाल पांड्या की जगह पक्की मानी जा रही है, हालांकि पांड्या इस सीरीज में अभी तक अपना छाफ नहीं छोड़ पाए हैं।

गेंदबाजी

टीम इंडिया की आक्रमण की कमान दीपक चाहर संभालेंगे और उनका साथ शार्दुल ठाकुर देते हुए नजर आ सकते हैं। खलिल अहमद को इस मैच में बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है। उन्होंने सीरीज के दूसरे मैच में खूब रन लुटाए थे। स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर को अंतिम 11 में मौका मिल सकता है।

ऐसी हो सकती टीम इंडिया की प्लेइंग 11  

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चाहर,वाशिंगटन सुंदर।