
नईम खान
मुंगेली / छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री व JCCJ के सुप्रीमो अजित जोगी पर उनकी जाति को लेकर बिलासपुर में दर्ज हुए FIR पर JCCJ के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मुंगेली नगर के दाऊपारा चौक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी के साथ विरोध प्रदर्शन किया। वहीँ कार्यकर्ता समर्थको द्वारा बीच चौक में मुख्यमंत्री का पुतला दहन की कोशिश भी की गई | हालांकि मुंगेली पुलिस ने कार्यकर्ताओं की पुतला दहन की कोशिश को नाकाम कर दिया | इस दौरान पुलिस व कार्यकर्ताओं में हल्की झूमाझटकी भी हुई | वहीं JCCJ मुंगेली जिलाध्यक्ष ने कहा कि अजीत जोगी इतने वर्षों तक विधायक व सांसद रहे , तब जाति को लेकर कोई बात या सवाल नही उठाए गए | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने व्यक्तिगत रूप से बदले की भावना रखते हुए अजीत जोगी की जाति प्रमाणपत्र को शून्य किया हैं| जिसका हम विरोध कर यह मांग कर रहे हैं कि जाति प्रमाण पत्र जिसे शून्य किया गया है उसे बहाल करें | वही एसीडीओपी ने बताया कि JCCJ के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था पुतला दहन की भी कोशिश की गई ,जिसको विफल बनाया गया।