VIDEO : गांव में अवैध शराब बिक्री को लेकर ग्रामीणों ने किया कसडोल थाने का घेराव , पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी |

0
29

लोकेश साहू   

बलौदाबाजार /  जिले के कसडोल थाने के असनिंद गांव के ग्रामीणों ने आज कसडोल थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की । दरसल पूरा मामला गांव में बिक रहे अवैध शराब का है | यहां लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है| जिसकी शिकायत गांव के ग्रामीण लगातार पुलिस और आबकारी से करते आ रहे है | बावजूद पुलिस और आबकारी ने इन मामलो पर कभी कार्रवाई नही की | कार्यवाही नही होने के चलते कल देर शाम को असनिंद गांव की महिला समूह ने शराब कोचियों के घर दबिश दी | जहां महुए की शराब के साथ शराब बनाने में  उपयुक्त सामग्री को जब्त कर कसडोल थाने लाया गया | लेकिन कसडोल थाना  प्रभारी के द्वारा घंटो तक कोई भी कार्यवाही नही करने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए | जिसके बाद थाने परिसर में ही ग्रामीण और महिलाये जमकर नारे बाज़ी करने लगे। इधर मामला बिगड़ता देख थाना प्रभारी ने आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की लेकिन अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नही की गई है |

बता दें कि कसडोल क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री जोरो पर है |  लेकिन न ही आबकारी विभाग ओर ध्यान दे रही है और न ही पुलिस प्रशासन | ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि क्या शराब कोचियों को इनका संरक्षण मिला हुआ है ,यह एक बड़ा सवाल है ।

https://youtu.be/YNFggCWjTzo