न्यूज डेस्क / मध्यप्रदेश के इंदौर में एक ऐसी घटना हुई , जिसने हर किसी को हैरान कर दिया | दरअसल एक शख्स अपनी महिला दोस्त के साथ फिल्म देखने के लिए सिनेमा हॉल पहुंचा था। अचानक ही वहां पर व्यक्ति की साली और पत्नी आ गईं। दोनों ने सिनेमा हॉल के बाहर जमकर हंगामा किया , लड़की के बाल खींचकर खूब मुक्के बरसाए | इतना सब देखकर पति भी हैरान रह गया | ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है |
दोनों महिलाओं ने युवती की काफी देर तक पिटाई की | अपनी महिला दोस्त को बचाने के लिए पति बीच में आया तो दोनों ने उसकी भी पिटाई कर दी | हंगामा बढ़ते देख लोगों की भीड़ मौके पर इक्कठा हो गई , और लोग मोबाइल से वीडियों भी बनाने लगे | काफी देर तक ड्रामा चलने के बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी | पुलिस आई और उन्होंने बीचबचाव कर दोनों महिलाओं को रोका | इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं, युवती की खूब पिटाई कर रही हैं |