रायपुर / छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि जो काम 15 सालों में नहीं हुआ वह काम हमारी सरकार ने दो घंटे में किसानों की कर्जमाफी कर साबित कर दिया। उन्होंने कहा कि हम किसानों के लिए आरबीआई से कर्ज ले रहे हैं, लेकिन यह कर्ज काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों की माली हालत को सुधारने के लिए जितना कर्ज लिया जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर हमारी प्राथमिकता सबसे पहले है।
गृहमंत्री ने सरकार की वित्तीय स्थिति खराब होने के सवाल पर कहा कि छत्तीसगढ़ को डिफाल्टर तो पिछली सरकार ने बना डाला है, हमारी सरकार को आए अभी 6 महीने हुआ है | वित्तीय स्थिति को लेकर हमारी सरकार से इसका आकलन नहीं करना चाहिए | गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने RBI से एक हजार करोड़ रुपए कर्ज की मांग की है।
