रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन को बंद कर सकती है सरकार , गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस ओर किया इशारा |

0
13

रायपुर / छत्तीसगढ़ सरकार रोड विकास निगम को बंद करने की तैयारी में है। इस बाबत विभागीय स्तर पर कार्रवाई भी शुरू हो गयी है। दरअसल कार्पोरेशन की तरफ से निर्माण कार्य में लगातार आ रही शिकायत के मद्देनजर सरकार ये फैसला लेने की तैयारी में हैं। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस ओर इशारा कर दिया है |  

पिछले दिनों एक्सप्रेस वे में उदघाटन के पहले आयी दरार को सरकार ने बड़ी ही गंभीरता से लिया है। इसमें एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी | भ्रष्टाचार और गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य के मद्देनजर सरकार रोड विकास निगम को बंद कर सीधे लोक निर्माण विभाग की तरफ से निर्माण कार्य करा सकती है।