बिलासपुर / बिलासपुर के मरवाही क्षेत्र के बरगवां में एक युवती से सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है | बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पूरी रात बारी-बारी युवती से रेप किया, फिर उसे मरा समझकर सड़क किनारे फेंक मौके से फरार हो गए थे | पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर ही गैंग रेप करने वाले सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बरगवां की रहने वाली मूक-बधिर लड़की को पास के ही गांव के रहने वाले सभी पांच आरोपियों ने अपनी हवश का शिकार बनाया था। पीड़िता मूकबधिर थी लिहाजा बिलासपुर एसपी के निर्देश पर मूक बधिर विद्यालय से एक्सपर्ट को बुलाया गया और पीड़िता के साथ काउंसलिंग कर पहचान करके सभी आरोपियों को मरवाही कोर्ट में पेश किया गया जहां से उनको रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि सोमवार रात बिलासपुर के बरगवां इलाके की एक दिव्यांग और दिमागी रूप से कमजोर एक युवती को कुछ लोग अपने साथ जंगल की ओर ले गए | इसके बाद युवती के साथ गैंगरेप किया गया | वारदात को अंजाम देने के बाद मरा हुआ समझकर आरोपी उसे सड़क किनारे छोड़कर मौके से फरार हो गए थे | सुबह परिजनों को जब युवती की जानकारी हुई तो 112 की मदद से मरवाही थाना लाया गया और मुलाहिजा में रेप की पुष्टि के होने बाद मरवाही पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की , और इसमें सफलता हासिल की |
