नईम खान /
मुंगेली / आमतौर पर बहुत कम ही ऐसा देखने को मिलता है जब दो अलग-अलग पार्टी के विधायक या दिग्गज नेता एक ही मंच पर एक साथ नजर आते हो , यही नहीं अगर साथ नजर आने के बाद एक ही मंच से एक दूसरे पर कटाक्ष करने लगे वह भी शायराना अंदाज में तब तो फिर यह नजारा दिलचस्प हो ही जाता है | फिर ऐसे में तालियों की गड़गड़ाहट तो स्वभाविक है | ऐसा ही कुछ नजारा मुंगेली में सीएम के कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला |
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुंगेली दौरे पर थे | स्थानीय कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव,, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया बीजेपी के बिलासपुर सांसद अरुण साव व बीजेपी के ही पूर्व मंत्री वर्तमान मुंगेली के विधायक पुन्नूलाल मोहले मौजूद थे | इस दौरान उद्बोधन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ इस बीच विधायक व पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले को संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया | माइक संभालते ही विधायक पुन्नूलाल मोहले ने अपने चिर परिचित अंदाज में मंच को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए छतीसगढ़ी में शायराना अंदाज में कहा कि सीएम बघेल अऊ बाबा के खेल में राज्य में ईमन हो गए पास और हमन होगेंन फेल..! उन्होंने आगे कहा कि भले ही हम यहां हो गेन फेल लेकिन केंद्र में हमन होगेंन पास और बनगेन खास | इतना सुनते ही सभा स्थल से तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी | वहीं मंच पर उपस्थित सीएम व मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी ठहाके लगाने लगे | विधायक पुन्नूलाल मोहले यहीं नहीं रुके और उन्होंने यहां तक कह दिया कि आज करीब 30 करोड़ रुपये के जिस जल आवर्धन योजना का शिलान्यास सीएम के द्वारा किया जा रहा है | वह हमारी सरकार में स्वीकृत हुई थी | विधायक पुन्नूलाल मोहले के शायराना कटाक्ष का जवाब जब मंत्री शिव डहरिया ने माइक संभाला तब उसी लहजे में उन्होंने भी जवाब दिया | शिव डहरिया ने कहा मोहले के तरफ इशारा करते हुए कहा कि “पुन्नूलाल भैया तै 15 साल ले करत रहे पास , फेर नई कर पाए शिलान्यास , हमर मुख्यमंत्री हे छत्तीसगढ़ के जनता के खास , तभे तो कर दिस तत्काल शिलान्यास | उन्होंने आगे कहा कि पुन्नूलाल भैया मत हो तै उदास , अब जनता के पूरा होही सब आस | मंत्री शिव डहरिया का कटाक्ष भरा शायराना जवाब सुनते ही मुख्यमंत्री व तमाम जनप्रतिनिधि समेत पूरा सभा कुछ देर तक तालियों से गूँजने लगा |
हालांकि जब टीएस सिंहदेव ने मंच को संबोधित किया तब उन्हें यह कहना पड़ा कि विधायक पुन्नूलाल मोहले की तुकबंदी का तो कोई जवाब नहीं है विधानसभा हो या अन्य कार्यक्रम का मंच वह अपने इसी अंदाज से जाने जाते हैं | बाबा ने यह भी कहा कि विधायक पुन्नूलाल मोहले अपने इसी स्वभाव से क्षेत्र में गहरी पैठ बनाए हुए हैं यही वजह है उनको कोई चुनाव में हरा भी नहीं पाते | इस दौरान मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से मंच पर विधायक मोहले व मंत्री शिव डहरिया आमने-सामने हुए हैं कहीं ऐसा ना हो कि आने वाले विधानसभा चुनाव में दोनों आमने सामने हो जाये |