नई दिल्ली / बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत नाजुक बनी हुई है | उनकी हालत में अबतक कोई सुधार नहीं हुआ है | जेटली को 9 अगस्त को एम्स में भर्ती करवाया गया था और वह अब भी वही हैं। इस बीच एम्स में उनसे मिलने आ रहे वीआईपी लोगों का सिलसिला जारी है। रविवार सुबह संघ प्रमुख मोहन भागवत उनकी सेहत जानने पहुंचे थे | अरुण जेटली को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उन्हें देखने एम्स थोड़ी देर में पहुंचेंगे |
वहीं, शनिवार को अरुण जेटली का हाल जानने वालों का एम्स में तांता लगा रहा | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एम्स पहुंचकर अरुण जेटली का हाल जाना | साथ ही अरुण जेटली की हालत पर डॉक्टरों से बातचीत भी की | इसके अलावा शनिवार को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेता अरुण जेटली की तबीयत का हाल जानने एम्स पहुंचे | साथ ही जेटली की हालत को लेकर डॉक्टरों से बातचीत की |
मई 2018 में जेटली का किडनी प्रत्यारोपण हुआ था | इसके बाद जेटली के बाएं पैर में सॉफ्ट टिशू कैंसर हो गया, जिसकी सर्जरी के लिए वह इस साल की शुरुआत में अमेरिका भी गए थे | तबीयत खराब होने के कारण ही उन्होंने 2019 का आम चुनाव नहीं लड़ा था और मंत्रिमंडल में शामिल होने से भी इनकार कर दिया था |
