दुर्ग में दिनदहाड़े पांच साल के बच्चे का अपहरण , आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस |

0
9


दुर्ग / छत्तीसगढ़ के दुर्ग से आज दिनदहाड़े एक पांच साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया गया | सुबह घर से स्कूल जाते वक्त मोटरसायकल पर सवार नकाबपोश युवकों ने 
 स्कूल वैन को रुकवाया और बच्चे को अपने साथ ले गए | जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह रोज की तरह बच्चा स्कूल के लिए निकला | इसी बीच रास्ते में ही बाइक में सवार तीन लोगों ने बच्चे का किडनैप किया | घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है | पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है | 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाश बच्चे को बाइक में लेकर महाराजा चौक पद्मनाभपुर की तरफ भागे। तीनों बदमाश टीवीएस अपाचे बाइक पर सवार थे जिसमें से दो ने सफेद और एक ने नारंगी स्कार्फ चेहरे पर बांध रखा था। बताया जा रहा है कि पांच साल का मौलिक बोरसी कॉलोनी के द रियल किड्स स्कूल में पढ़ता है | बच्चे के अपहरण की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी है। उधर अपहरण की इस वारदात के बाद से बच्चे के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। फ़िलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है |