न्यूज डेस्क / पटना में चोरों ने चोरी की एक अजीबोगरीब वारदात को अंजाम दिया है | पहले तो चोरों ने सेंधमारी कर कैश सहित 60 लाख के सामान उड़ाए , और जाते वक्त ड्रेसिंग टेबल के आईने पर लिपस्टिक से लिखा- भाभी जी बहुत अच्छी हैं। साथ ही, भैया के लिए अपशब्द लिखे। वारदात के समय घर के मालिक बाहर गए हुए थे। मामला पत्रकार नगर इलाके के हनुमान नगर से जुड़ा है |
जिनके
फ्लैट में इस तरह की चोरी की घटना हुई है वह मूल रूप से नालंदा जिले के नूरसराय के
रहने वाले हैं। घटना के बाद घर पहुंचे लोगों ने बताया कि वे लोग छठ के मौके पर
अपने फ्लैट में ताला लगाकर अपने गांव गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके फ्लैट से
चोरी कर ली। घर में घुसे डकैतों ने इस घटना को अंजाम देने के दौरान नगदी, जेवर और कीमती सामान को लूटा। मामले की जानकारी
स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस भी मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि चोरों की संख्या पांच से छह के बीच थी | जिस तरह से इस घटना
को अंजाम दिया गया है उसने एक बार फिर से पटना पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े कर दिए
हैं

