
स्पोर्ट्स डेस्क / भारत और बांग्लादेश के बीच आज तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जायेगा | दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नयी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा | दोनों टीमें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब तक कुल आठ बार आमने-सामने हुई हैं और भारत का बांग्लादेश के खिलाफ 100 फीसदी जीत का रिकॉर्ड रहा है | इन सभी मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है | बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ अब तक कोई भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं जीत पायी है |
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच नॉटिंघम में 2009 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था, जिसमें भारत ने 25 रनों से जीत दर्ज की थी | दोनों देशों के बीच आखिरी बार जो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था, वो निदाहास ट्रॉफी का फाइनल था, जिसमें दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए टीम इंडिया को यादगार जीत दिलायी थी | बांग्लादेश आज तक उस हार को नहीं भूल पाया होगा | वहीँ अगले साल अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर कई युवा खिलाड़ी टीम में जगह बनाने के लिए लाइन में हैं, जबकि कुछ सीनियर खिलाड़ी दोबारा खुद को निखारने की कोशिश में हैं | बता दें कि यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा |
स्मॉग में ढकी दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दीपावली के बाद के वायु प्रदूषण से जूझ रही है | ऐसे में दिल्ली में मैच की मेजबानी को लेकर सवाल उठाए गए, लेकिन बीसीसीआई ने लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण अंतिम समय पर मुकाबले को कहीं और ले जाने से इनकार कर दिया | हालांकि मेहमान टीम ने वायु प्रदूषण को लेकर कोई शिकायत नहीं की है | लेकिन प्रदूषण, स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं और बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर दौरे से ठीक पहले लगाए गए प्रतिबंध ने निश्चित रूप से तीन मैचों की सीरीज को सुर्खियों में ला दिया है |