पहले फेसबुक पर की युवती से दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर दो साल तक करता रहा दुष्कर्म , आरोपी गिरफ्तार | 

0
13

बिलासपुर / फेसबुक पर दोस्ती करना एक युवती को बहुत भारी पड़ गया | युवती के फेसबुक फ्रेंड ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दो साल तक दुष्कर्म किया |  अब पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है | 

लव, सेक्स और धोखे की ये दास्तान छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले  की है | दरअसल, जशपुर जिले के बगीचा इलाके का रहने वाला युवक अमन तिवारी पीएससी (PSC) की तैयारी करने के लिए बिलासपुर आया था | यहां उसकी फेसबुक के जरिए एक युवती से दोस्ती हो गई | कुछ दिनों में ही फेसबुक की यह दोस्ती प्यार में बदल गई | 

 पीड़िता  के मुताबिक युवक ने उससे कहा था कि वो उससे प्यार करता है और शादी भी उसी से करेगा | इसी का फायदा उठाकर आरोपी युवक उससे दो साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा | इस दौरान युवती ने जब युवक से शादी करने की बात कही, तो युवक ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया | परेशान होकर युवती ने इस बात की शिकायत कोतवाली पुलिस में की |  पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक अमन तिवारी को मौके पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया | साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है |