दुर्ग – रघुनंदन पंडा /
दुर्ग के जेवरा सिरसा में स्थित भाटागांव में क्वालिटी डामर फैक्ट्री में आज तड़के भीषण आग लग गयी | देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया | घटना के बाद फैक्ट्री में भगदड़ मच गई, घटना की सूचना फायर ब्रिगेड के अमले को तत्काल दी गयी | जिसके बाद बिना देर करते हुए दो दमकल वाहन को रवाना किया गया मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया | आग से करीब लाख रूपये का नुक्सान बताया जा रहा है | आग के कारण फैले धुएं और बदबू के चलते क्षेत्र में अब भी दहशत का माहौल है। बता दे की अग्निशमन अधिकारी एस.डी विश्वकर्मा व सुरेश सिन्हा के नेतृत्व में अग्निशमन वाहन चालक महेंद्र चंदेल ,भगवती बंजारे फायरमैन प्रवीण बारा , मोहन राव, नरोत्तम टंडन, पराग भोंसले, राजू लाल, योगेश्वर साहू ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया |