किशोर साहू /
बालोद / नाक व मुह में ऑक्सीजन मास्क और पीठ पर प्लास्टिक के डिब्बे को सिलेंडर बना उसमे रखे हरे भरे नीम के पौधे से निकलते ऑक्सीजन को पाईप के जरिये मास्क से सांस लेते दो युवा पर्यावरण प्रेमी पर्यावरण रक्षा के लिए अनोखा संदेश दे रहे है | बढ़ती आबादी घटते पेड़ सरकार के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी एक बड़ी चिंता है | हाल ही में दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण का मामला सामने आया , जिसके चलते लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा | ऐसे में यह समस्या दिल्ली के साथ-साथ पूरे भारत वर्ष में ना हो इसको लेकर बालोद जिले के दो युवा पर्यावरण प्रेमी भोज साहू व वीरेंद्र सिंह बालोद जिला मुख्यालय में “जागो तुम जागेगा भारत”हमने यह ठाना है पर्यावरण बचाना है”संदेश लिखा हाथों में तख्ती रख चौक चौराहे में खड़ा होकर व नगर में पैदल चल पर्यावरण बचाने लोगों को संदेश दिये ।
आपको बता दें कि इन युवाओं द्वारा बालोद जिला मुख्यालय ही नहीं बल्कि प्रदेश की राजधानी रायपुर, राजनांदगांव, नागपुर जैसे शहर में जाकर पर्यावरण रक्षा के लिए जागरूकता अभियान चला चुके हैं | यही नहीं इन युवाओं द्वारा वृक्षारोपण के साथ-साथ स्वच्छता के क्षेत्र में कई अच्छे कार्य किए गए है…आने वाले दिनों में युवाओं ने दिल्ली में जाकर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही ।
