दंतेवाड़ा / छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 3 लाख के इनामी प्लाटून नंबर 26 का सेक्शन कमांडर ने शनिवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया | सेक्शन कमांडर बामन मंडावी ने दंतेवाड़ा SP के समक्ष आत्मसमर्पण किया है | नक्सली बामन मंडावी पर 26 जवानों और ग्रामीणों की हत्या के मामले में अपराध दर्ज है । बामन मंडावी टहकावारा हमले में भी आरोपी था , जिसमे 17 CRPF के जवान शहीद हुए थे । आत्मसमर्पित बामन 2010 से नक्सली संगठन से है जुड़ा ।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में पिछले दिनों कुछ नक्सलियों ने समर्पण किया था, उन्हीं की निशानदेही पर पुलिस अन्य नक्सलियों के समर्पण में जुटी है। बताया जा रहा है कि जिले में करीब 15-20 ऐसे नक्सली हैं, जो समर्पण करने की तैयारी में है।
