भोपाल / आपने अकसर कहानियों में नागिन के बदले की कहानी सुनी होंगी, लेकिन क्या कभी आपने कौव्वे को किसी से बदला लेते हुआ सुना है | कहानी थोड़ी से अजीब है, लेकिन ये सच है, जो मध्यप्रदेश के शिवपुरी में चर्चा का विषय बनी हुई है | दरअसल पूरा मामला शिवपुरी जिले के बदरवास जनपद के सुमेला गांव का है, यहां रहने वाले शिवा केवट इन दिनों बहुत परेशान हैं, क्योंकि एक कौवा उनसे तीन साल से अपना बदला ले रहा है | शिवा का आरोप है कि जब भी वह घर से बाहर या अपने काम पर निकलते है तो कौव्वे उनको परेशान करते है |
शिवा के मुताबिक कौव्वे अपनी खीस निकालने के लिए उनके सिर में चोंच मारते हैं | शिवा ने बताया कि चोंच मार-मारकर कर उनके सिर को कौव्वों ने चोटिल भी कर दिया है | शिवा का कहना है कि पहले वह घर से आराम से निकलता था, लेकिन अब अपनी सुरक्षा के लिए दिन में लाठी डंडों के साथ निकलना पड़ता है | वो कौव्वे से इस कदर परेशान हो गए है कि उन्हें रात के अंधेरे में घर से निकलता पड़ता है | इस घटना के पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने बताया कि करीब 3 साल पहले वह अपने गांव से बदरवास आ रहे थे | तब उन्हें जाली में फंसा एक कौआ का बच्चा दिखा | उन्होंने उसे निकालने की कोशिश की तो वह मर गया | उस दिन के बाद से उनके साथ यह घटना निरंतर जारी है | है.
