कांग्रेसी नेता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , सुसाइड नोट में किया दो बड़े ठेकेदारों का जिक्र |

0
6

महासमुंद / महासमुंद जिले के पिथौरा क्षेत्र में कांग्रेसी नेता श्याम सुंदर एरन ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है |  पुलिस को शव के पास एक पेज का सुसाइड नोट भी मिला है | इसमे नेता ने कुछ लोगों के नाम का जिक्र भी किया है | खुदकुशी के पीछे पैसे के लेन-देन का मामला बताया जा रहा है | फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है | 

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह श्याम सुंदर ने अपने घर के छत पर बने शेड में फांसी लगा ली.  मृतक की पत्नी जब छत पर पहुंचे तो उसे शव देख, फिर पुलिस को सूचना दी |  शव के पास पुलिस ने एक पेज का सुसाइड नोट बरामद किया है | इसमे मरने वाले ने बिलाईगढ़ के रहने वाले नितेश सिघानिया और रायपुर के सुशील अग्रवाल का जिक्र किया है |  पेशे से ये दोनों भी ठेकेदार है और मृतक इन्ही के साथ काम करता था | बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता ने इन्ही दोनों को अपने आत्महत्या का जिम्मेदार सुसाइड नोट में बताया है | करीब चार करोड़ रूपए के लेने देन का मामला हो सकता है | फिलहाल पिथौरा पुलिस मामले की जांच कर रही है

 बता दें कि श्याम सुंदर, जिला कांग्रेस में उपाध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं। विधानसभा चुनावों में उनकी सक्रियता के कारण पार्टी को बड़ा लाभ मिला था। इस बीच पार्टी के सत्ता में आने के बाद उनकी मौत से पार्टी के नेता सन्न हो गए हैं।