“इटालियन” मां और “पारसी” पिता के पुत्र राहुल गांधी आखिर कैसे हो गए “ब्राह्मण” , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का राहुल पर हमला |

0
6

अंबिकापुर / अपनी बेबाक राय और विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने राहुल गांधी की जाति को लेकर बड़ा बयान दिया है | उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि राहुल झूठ बोल रहे हैं,वो कुछ भी कह लें लेकिन वो ब्राह्मण नही हैं। अंबिकापुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों ने पूछा, कि आप ब्राह्मणों का विरोध करते हैं, और राहुल गांधी को पीएम बनाने की बात कर रहे हैं, जो खुद को जनेऊधारी ब्राह्मण बताते हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, कि वे गलत बोल रहे हैं, उनकी मां इटालियन और पिता पारसी हैं, तो वे ब्राह्मण कहां से हो गए। 

हालांकि  नंदकुमार  बघेल के इस बयान पर ना तो बीजेपी और ना ही कांग्रेस ने कोई प्रतिक्रिया जाहिर की है | नंद कुमार बघेल अपने कई आपत्तिजनक बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहते है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अरसे पहले ही यह बात जाहिर कर चुके है कि किसी भी मसले पर उनके बुजुर्ग पिता के बयान उनके अपने व्यक्तिगत विचार है | कांग्रेस पार्टी अथवा उसके किसी नेता से उसका कोई लेना देना नहीं है |  

इसके साथ ही उन्होंने भाजपा व सवर्णों पर एक बार फिर से हमला करते हुए कहा, कि इस देश में ब्राह्मणवाद नहीं चलेगा। ब्राह्मणों से हमें बैर नहीं है, लेकिन जो आयातीत अफसर हैं, उनके खिलाफ हमारा विरोध है। रावण ने कहा है कि ब्राह्मण मुख से पैदा हुए हैं और शुद्र व पिछड़ा पैर से। यह अवधारणा आरएसएस और भाजपा ने पैदा की है।