रायपुर / दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है | स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं | इस लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है | इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह , जेपी नड़्डा, राजनाथ सिंह के साथ ही संगठन के लिहाज से रणनीति तैयार करने वाले शीर्ष नेताओं का नाम भी शामिल है | इसके बाद राज्य से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह , प्रदेश प्रभारी अनिल जैन सहित सांसद,विधायकों के साथ पूर्व मंत्रियों के नाम शामिल है |
भारतीय जनता पार्टी दंतेवाड़ा का उपचुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देना चाहती है. यही वजह है कि ओजस्वी मंडावी के प्रचार प्रसार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मैदान में उतर सकते हैं |


