नईम खान /
छत्तीसगढ़ के मुंगेली में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी , कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है | मतदान से पहले तमाम प्रत्याशियों ने कही घर घर जाकर तो कहीं गली मोहल्लों में रैली निकालकर प्रचार किया | इस दौरान भीड़ जुटाने के लिए कई प्रत्याशियों को भाड़े पर कार्यकर्ता लाने पड़े | हालांकि कई ऐसे भी प्रत्याशी रहे जिनके प्रति उनके समर्थकों ने वफ़ादारी दिखाई और तन,मन और धन से चुनावी मैदान में कूद पड़े | निकाय चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार थमने से पहले मुंगेली में प्रत्याशी और कार्यकर्ता पूरे जोश में नजर आये | प्रचार खत्म होने के पहले का एक ऐसा वीडियों सामने आया, जिसे देखकर लोग ठहाका लगाने से नहीं चूकें | इस वीडियों में एक महिला हाथ में बीजेपी का झंड़ा रखी हुई है लेकिन प्रचार कांग्रेस का करती नजर आ रही है | यह मजेदार वीडियो मुंगेली जिले के नगर पालिका क्षेत्र के विवेकानंद वार्ड का बताया जा रहा है | बताया जाता है कि चुनाव प्रचार में कई ऐसे कार्यकर्ता भी जुटे है , जिन्हे ना तो अपने दल का पता है और ना ही अपने प्रत्याशी का | सम्भवतः उन्हें चुनाव प्रचार के लिए किराये पर लाए जाने का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है | इस वीडियों को भी इसी तथ्य से भी जोड़कर देखा जा रहा है |
दरअसल जनसम्पर्क के दौरान महिलाओं की रैली गली मोहल्लो में निकली थी | इस रैली में शामिल एक महिला हाथ में भाजपा का झंडा लेकर चल रही थी | मगर पंजा छाप जिंदाबाद के नारे लगा रही थी | इस नज़ारे को देखकर लोग भ्रम में पड़ गए | देखते ही देखते सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो गया | इस वीडियों को देखकर लोग तरह-तरह की बाते करते नजर आ रहे है | कुछ लोग जहाँ यह कह रहे हैं भाड़े के लोगों से प्रचार करने का प्रतिफल है. तो कुछ तो यह भी कह रहे हैं कि किराए के प्रचारकों की स्थिति ये है कि ये लोग सुबह भाजपा के साथ दिखाई देते है तो वही लोग शाम कांग्रेस के प्रचार करते नजर आते है |