नई दिल्ली / भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को आज बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर कलिता ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है। भुवनेश्वर कलिता ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता पीयूष गोयल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए हैं। भुवनेश्वर कलिता राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी के चीफ व्हिप थे | लेकिन अनुच्छेद 370 पर पार्टी के रुख से सहमत नहीं थे | कांग्रेस ने भुवनेश्वर कलिता को सोमवार को कश्मीर मुद्दे पर व्हिप जारी करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन भुवनेश्वर कलिता ने राज्यसभा में पद को छोड़ते ही कांग्रेस पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया था।
खबरों के मुताबिक भुवनेश्वर कलिता ने कहा कि देश का मिजाज बदल चुका है और कश्मीर मुद्दे पर व्हिप भारत की जन भावना के खिलाफ है। प. जवाहर लाल नेहरु भी आर्टीकल 370 के खिलाफ थे।
