
एंटरटेनमेंट डेस्क / आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम स्टारर फिल्म बाला रिलीज हो गई है |फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है | सोशल मीडिया पर भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है | आयुष्मान खुराना की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है | वहीं मूवी के डायरेक्शन को शानदार बताया जा रहा है |
कैसी है फिल्म?
जावेद जाफरी ने कहा- वैनिटी, कॉम्प्लेक्स और सोशल मीडिया के मौजूदा समय में बाला बहुत कुछ कहती और मनोरंजन करती है | शानदार ढंग से लिखा गया #NirenBhatt और #AmarKaushik द्वारा निर्देशित. शानदार कलाकारों के साथ. आयुष्मान खुराना ने शानदार अभिनय किया | जरूर देखें |
एक यूजर ने लिखा- #OneWordReview BALA-CKBUSTER. ये फिल्म आयुष्मान खुराना की एक्टिंग, पावरफुल स्क्रिप्ट, टॉप लेवल का डायरेक्शन और सभी स्टार्स की अविश्वसनीय परफॉर्मेंस के मामले में बेस्ट फिल्मों में याद की जाएगी. बेस्ट स्टोरी |
बाला को अमर कौशिक ने निर्देशित किया है | बाला गंजेपन की समस्या पर आधारित है | इस फिल्म में आयुष्मान ने एक गंजे आदमी का किरदार निभाया है | फिल्म में भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी मुख्य रोल में हैं |
समाज की सुंदरता को लेकर अपनी एक अलग धारणा है, अगर आप इस धारणा में फिट नहीं बैठे तो मजाक का पात्र बनेंगे | इंसान का लंबा या नाटा कद, स्किन का काला रंग, शरीर का बहुत मोटा या पतला होना सबकुछ एक कमी के रूप में ही तो देखा जाता है | जिंदगी में बहुत से लोगों ने आपको बड़ी-बड़ी सीख दी होंगी, लेकिन क्या कभी किसी ने आपको अपने आप से प्यार करना सिखाया है? आयुष्मान खुराना की फिल्म आपको खुद से प्यार करना और सबसे बड़ी बात आप जैसे हैं वैसे ही अच्छे हैं, इस बात को स्वीकार करना सिखाती है |

ये आयुष्मान खुराना का साल है | आर्टिकल 15 से 2019 की अच्छी शुरुआत करने और फिर ड्रीम गर्ल जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद आयुष्मान एक बार फिर एक बेहतरीन फिल्म लेकर आ गए हैं |
बाला के ट्रेलर से पता चला था कि ये एक उम्र से पहले गंजे होते लड़के की कहानी है | साथ ही इसमें बाला की दोस्त है जिसके काले रंग की वजह से उसका मजाक उड़ाया जाता है | इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे इंसान जब दुनिया की बनाई खूबसूरती की धारणा से अलग हटने लगता है तो डरने लगता है |
शानदार है फिल्म के किरदारों की अदाकारी
ये फिल्म आयुष्मान खुराना की है | उन्होंने इस फिल्म में बेमिसाल काम किया है, जिसकी तारीफ जितनी की जाए कम है | आयुष्मान, बालमुकुन्द यानी बाला के किरदार में ऐसे घुसे हैं कि आप दोनों को अलग करके देख ही नहीं सकते | भूमि पेडनेकर, बाला की बचपन की दोस्त और पड़ोसन लतिका के रोल में हैं | लतिका एक सांवले रंग की लड़की है, जिसका मजाक बचपन से बन रहा है. लेकिन उसने अपने रंग को शुरू से ही अपनाया है और उसे किसी की बात से फर्क नहीं पड़ता | भूमि ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है और उन्हें पहली बार पर्दे पर देखकर शायद आपको अजीब लगे लेकिन उनके काम की दाद आप जरूर देंगे | यामी गौतम एक टिकटॉक स्टार बनी हैं, जिसकी जिंदगी खुशियों से भरी है | यामी जब भी पर्दे पर आती हैं, वो किसी ब्यूटी क्रीम की एड की तरह चमक उठता है |
फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट में सौरभ शुक्ला से लेकर सीमा पाहवा, अभिषेक बनर्जी और जावेद जाफरी तक सभी का काम उम्दा है | इसके अलावा बाला के छोटे भाई बने धीरेन्द्र गौतम भी आपका दिल जीत लेंगे | साथ ही छोटे बाला बने सचिन चौधरी का काम भी बहुत बढ़िया हैं |