बिलासपुर / जोगी परिवार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है | अमित जोगी के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ भी गुस्र्वार की रात बिलासपुर के गौरेला थाना में FIR दर्ज की गई है। भाजपा नेत्री समीरा पैकरा की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई है | समीरा पैकरा ने पेंड्रा के तत्कालीन नायब तहसीलदार के शपथ पत्र को आधार बनाते हुए जोगी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इससे पहले प्रशासन की तरफ से जोगी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। समीरा की ही शिकायत पर जोगी के पुत्र अमित जोगी अभी जेल में हैं।
पैकरा नेकहा- इस जाति प्रमाण पत्र के बारे में तत्कालीन नायब तहसीलदार पतरस तिर्की ने अपने शपथ पत्र में साफ तौर पर लिखा है कि उसमें उनके हस्ताक्षर नहीं है और न ही ऐसा कोई जाति प्रमाण पत्र अजीत प्रमोद जोगी के नाम से बनाया गया है। जाति प्रमाण पत्र झूठा है। समीरा ने उसकी मूल कॉपी भी पेश की है। पुलिस ने इस मामले में अजीत जोगी के खिलाफ धारा 420, 467, 471 के तहत केस दर्ज किया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री की जाति की जांच के लिए बनी उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति ने पिछले महीने अजीत जोगी के कंवर आदिवासी होने के प्रमाण पत्र को खारिज कर दिया था | इसके बाद पिछले सप्ताह भी अजीत जोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था | इससे पहले समीरा पैकरा की शिकायत पर पुलिस ने बीते मंगलवार को अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी जोगी को गिरफ्तार कर लिया था | अमित जोगी अभी जेल में है |
जोगी की बिगड़ी तबियत :
वही दूसरी ओर अजीत जोगी की तबियत अचानक बिगड़ गयी है। देर रात साढ़े 11 बजे उन्हें गुड़गांव के मेदांता में भर्ती कराया गया है। रात आठ बजे से उनकी तबियत बिगड़नी शुरू हुई, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरी सलाह ली, लेकिन रात होते होते उनकी तबियत ज्यादा ही खराब हो गयी। सीने के हल्का दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उन्हें स्पेशल ऑब्जेर्वशन में रखा है।