सूरज सिंह /
बेमेतरा / छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक पेट्रोल पंप में लूट की नीयत से पहुंचे 3 नकाबपोशो ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी को गोली मार दी | घायल युवक को रायपुर रेफर किया गया है | दरअसल पूरा मामला जिला मुख्यालय में बेमेतरा रोड में स्थित अम्बे पेट्रोल पम्प का है ,जहां देर रात को लूट की नीयत से 3 नकाबपोश आ पहुंचे | इस दौरान उन्होंने पेट्रोल पंप में बने केबिन का सीसा अपने पास रखे बंदूक के सहारे तोड़ दिया | वही ,पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी को गोली मार दी । पेट्रोल पम्प के कर्मचारी ललित रजक ने गोली लगने के बाद भी हिम्मत दिखाते हुए लुटेरों पर डंडे से हमला कर उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया | घटना का पूरा वीडियों वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया |
घटना की जानकारी मिलते ही बेमेतरा एस पी प्रशांत सिंह मौके पर पहुंच जांच में जुट गए है । पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये भी आरोपियों की पहचान में जुटी है | वही आस पास के जिलों में भी घटना की जानकारी देकर आरोपियों की तलाश की जा रही है ।