वीडियो : नदी में अचानक बढ़ गया जलस्तर, फंसे 2 लोगों का एयरफोर्स ने किया रेस्क्यू |

0
11

जम्मू कश्मीर में दिल दहला देने वाले मंजर की तस्वीरें सामने आई हैं | अचानक जम्मू की तवी नदी का जल स्तर बढ़ गया | अचानक नदी का बहाव तेज हो गया जिसके कारण 2 लोग निर्माणाधीन पुल पर फंस गए |  दोनों लोगों को वायु सेना ने हेलिकॉप्टर के जरिए बचाया |  दोनों लोग निर्माणाधीन पुल के एक पिलर पर फंस गए थे |  नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण यह हादसा हुआ | जानकारी मिलते ही वायु सेना दोनों को रेस्क्यू करने पहुंच गई | हेलिकॉप्टर के जरिए एक ऑफिसर रस्सी के सहारे पुल पर उतरकर दोनों फंसे लोगों को काफी मशक्कत से बचाया | देखें वीडियो |

https://www.youtube.com/watch?v=ZAzKubRSFvM