बिहार | स्मार्टफोन ने एक तरफ जहां हमारी जिंदगी को आसान बना दिया है | वहीं दूसरी तरफ अब यह जानलेवा भी साबित हो रहा है | अब तक ऑनलाइन गेम पबजी खेलते हुए या फिर सेल्फी लेने के चक्कर में आपने लोगों की जान गंवाने की खबर सुनी होगी | लेकिन बिहार की राजधानी पटना में मोबाइल फोन पर पोर्न फिल्म देख कर उसकी नकल करना एक युवक को भारी पड़ गया और उसकी जान चली गई |
दरअसल पाटलिपुत्र इलाके के नेहरू नगर में एक 34 वर्षीय युवक की उसके कमरे में लाश मिली | सूचना पर जब मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम जांच के लिए पहुंची तो उन्हें युवक की लाश फंदे से लटका हुआ मिला टीम ने जब वहां पड़े युवक के मोबाईल फोन को खंगाला तो उनके होश उड़ गए | मोबाईल फोन बंद हो चुके थे , फोन को एफएसएल की टीम ने जैसे ही ऑन किया उसमें पोर्न वीडियो चलने लगा | बताया जाता है जिस तरह वीडियो में नग्न लड़की ने खुद के पांव और गर्दन को बांध रखा था मृतक युवक भी उसी मुद्रा में मरा हुआ पाया गया |
वीडियो में जो महिला नग्न अवस्था में थी उसी पोज में युवक के होने को लेकर मनोचिकित्सकों ने बताया कि मानसिक रूप से विकृत कुछ लोग बीडीएसएम का अभ्याय करते है | बीडीएसएम का मतलब होता है कि ऐसे लोग गलत तरीके से अपने शरीर को कष्ट देकर यौन इच्छा को पूरी करने की कोशिश करते हैं | विशेषज्ञों के मुताबिक मृतक जब पोर्न वीडियो देखकर उसकी नकल कर रहा था कि इसी दौरान उसकी गर्दन दब गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई | मौत का खुलासा उसके फोन में मिले वीडियो से ही हुआ |
डीएसपी राकेश कुमार ने कहा कि अपने करियर में उन्होंने इस तरह का यह पहला केस देखा है | इससे पहले उनकी नौकरी के इतने सालों में ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया था | केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है | मृतक युवक को लेकर उसके रूम पार्टनर ने बताया कि वो पश्चिम बंगाल के आसनसोल का रहने वाला था और बीते तीन सालों से पटना में रहकर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की नौकरी करता था |
