स्पेन से एक दिल दहलाने वाला वीडियों सामने आया है | वीडियों स्पेन के दक्षिण प्रान्त का बताई जा रहा है | यहाँ के "मोरिस्य" समुद्री तट पर मौज मस्ती में डूबे लोग उस समय हैरत में पड़ गए, जब उन्होंने तेज आवाज के साथ एक स्पेनी वायुसेना के विमान को आसमान में गोता खाते देखा | इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, ये विमान पानी में क्रैश हो गया | स्पेन के रक्षा मंत्रालय ने एक रिपोर्ट में कहा है कि यह प्लेन कप्तान नुनेज़ चला रहे थे जो कि रूटीन ट्रेनिंग में इस प्लेन में सवार थे | रिपोर्ट में ट्रेनी पायलट की मौत की पुष्टि भी की गयी है |