दिल्ली | आजतक आपने सुना होगा कि सार्वजनिक जगहों पर स्मोकिंग करने से आपको जुर्माना देना पड सकता है | लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं ,जहां यदि आपने घर में स्मोकिंग की तो आपको इसके लिए जुर्माना देना पड सकता है । बताया जाता है थाईलैंड में एक नया कानून लागू किया गया है | जिसके तहत अगर कोई शख्स अपने घर पर स्मोकिंग करता पकड़ा जाता है तो उसे छह साल की सजा होगी इसके साथ ही उसे कुछ जुर्माना भी देना होगा ।
बता दें कि डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल स्मोकिंग से 6 लाख लोगों की मौत होती है । दरअसल, घर में मौजूद बच्चों और परिवार वालों की सेहत का ख्याल रखने के लिए थाईलैंड की सरकार ने इस तरह का कानून बनाया है । फैमिली प्रोटेक्शन एंड डेवलपमेंट प्रमोशन एक्ट के तहत इस कानून को लागू किया गया है ।
