मुंगेली | आमतौर पैसे ,हिरे -जेवरात अन्य कीमती वास्तु की चोरी का कारनामा आपने देखा और सुना होगा ,लेकिन क्या अपने कभी पौधे चोरी की की घटना सुनी है | जी हां मुंगेली में ऐसा ही एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है । बताया जाता है कि चंद्रदेव सिंह नामक शख्स ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है | बहरहाल पुलिस मामले में जांच में जुट गई है |
शिकायतकर्ता ने कहा है कि मुंगेली बिलासपुर रोड पर ग्राम पंचायत करही से गिधा तक सड़क के दोनों और कदंब के पौधे लगाए गए हैं । इन्हीं रोपित पौधों में से करही से बिलासपुर की तरफ फ्लाई ऐश ब्रिक्स फैक्ट्री के आगे 4 पौधे 26 अगस्त की रात को किसी ने चोरी कर लिए । उन्होंने बताया कि अगर इसी तरह पौधे चोरी होते रहे तो फिर उनका उद्देश्य पूरा नहीं होगा । उन्होंने कहा कि पौधे इसी तरह चोरी हो जाएंगे तो फिर पौधे लगाने का क्या मतलब होगा । वैसे परेशानी केवल पौधों की चोरी की भर नहीं है, यहां तो सड़क पर लगे पौधों को मवेशी भी बड़े आराम से चट कर रहे हैं ,लेकिन शिकायतकर्ता को शिकायत तो पौधे चोरी करने वालों से है । जिन्होंने पौधे चोरी किए हैं वे भी उसे कहीं ना कहीं लगाएंगे और अंततः इससे पर्यावरण सरंक्षण का ही उद्देश्य पूरा होगा । इस शिकायत के बाद पुलिस हमेशा की तरह जांच का हवाला दे रही है |
बतादें कि मुंगेली जनपद पंचायत द्वारा किए जा रहे पौधरोपण के संबंध में यह जानकारी भी अहम है कि एक पौधा लगाने में 4 से 5 सौ रुपये का अनुमानित खर्च आ रहा है । इस वर्ष मुंगेली में करीब 18 सौ पौधे लगाए गए हैं अर्थात पौधों की कुल कीमत 9 लाख से अधिक है । भले ही 4 पौधे चोरी होने की शिकायत मजाक लगती हो लेकिन अगर यह आंकड़ा बढ़ जाए तो फिर रकम भी बड़ी हो जाएगी ।