रायपुर | तीन अलग अलग सड़क हादसे में दो लोगो की मौत हो गई है | वही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ,जिनकी इलाज अस्पताल में चल रही है | पहली घटना नेशनल हाईवे में छेरीखेड़ी की है जहां एक तेज रफ्तार कार पलटने से कार में सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि अन्य तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । दोनों घायल युवक समता कॉलोनी के बताए जा रहे हैं । वहीं युवती कांकेर जिले की थी जो कि रायपुर से पीएचडी कर रही थी ।
वही दूसरी घटना भानुप्रतापुर की है | एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को अपनी चपेट में लिया | कार की छपे में आने से दोनों मां-बेटी लगभग 6 फुट तक उछल कर जा गिरीं | जमीन पर गिरते ही ठोकर लगने से एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया | वहीं बेटी को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत अभी भी गंभीर है | मृतिका रानू साहू अपनी बेटी के साथ संबलपुर की ओर से आकर अपने घर जा रही थी उसी बीच अंतागढ़ की ओर से आ रही कार ने उनकी स्कूटी को सीधी टक्कर मार दी | प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी | जिसके कारण ये खतरनाक हदासा हुआ है | घटना के बाद कार चालक कार सहित फरार हो गया | जिसे पुलिस की सूचना पर नाकाबंदी कर 12 किलोमीटर दूर कच्चे पुलिस चौकी पर रोका गया और वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है |
तीसरी घटना बलौदबाज़ार की है ,जहां लवन के मुख्यमार्ग पर तड़के सुबह एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक चार दुकानों घुस गया | घटना के तुरंत बाद चालक फरार हो गया । गनिमत रही कि हादसा किसी तरह की जनहानि नहीं हुई । हालांकि ट्रक के चपेट में आने से दो बैलों की मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार तड़के करीब तड़के 3 या 4 बजे करीब तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक एक कर चार दुकानों में जा घुसा । जिसकी वजह से लक्ष्मी हार्डवेयर, मोबाइल दुकान, किराना स्टोर और जरनल स्टोर की दुकानें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो ग ई। जिसकी वजह से दुकानों को लाखों का नुकसान भी हो गया ।घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है । राहत वाली बात यह रही कि दुकान में कोई सो नहीं रहा था ।