झिलमिली खदान धसकने से दो मजूदरो की मौत ,दर्जनभर से ज्यादा मजूदर अंदर फंसे ,बचाव कार्य जारी |

0
10

कोरिया | तड़के झिलमिली कोयला खदान धसकने से दो मजदूरों की मौत हो गई  | वही दर्जनभर से ज्यादा मजदुर अंदर फंस गए है | घटना सुबह चार बजे का  बताया जा रहा है | मृतकों का नाम रूप नारायण ,अख्तर हुसैन बताया जा रहा है | मजदूरों को निकालने के लिए पुलिस और SECL  के रेस्क्यू टीम बाचव कार्य में जुट गए है  | 

जानकारी के अनुसार SECL की यह भूमिगत खदान है और ज़मीन के भीतर करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ है । बताया जा रहा है कि खदान के एक छोर धसका है । बताया जा रहा है कि एसईसीएल के जनरल मैनेजर सहित सभी अधिकारी भूमिगत खदान के अंदर पहुंच गए हैं। खदान में फंसे मजदूरों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल प्रबंधन द्वारा यथास्थिति की जानकारी नहीं दी जा रही है। पुलिस भी मौके पर मौजूद है। खदान में फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है