
बिलासपुर | पुलिस ने नशीली दवाओं के जखीरे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है | आरोपियों के पास से 2400 नग रैक्सोजेसिक इंजेक्शन जप्त किया है | पुलिस ने आरोपियों के पास से नशीली दवाओं के आलावा करीब नौ हजर रुपए नगद और 2 मोबाइल भी बरामद किए है | बहरहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है |
जानकारी के मुताबिक पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि मिनी बस्ती में आरोपी अविनाश निषाद और पप्पू श्रीवास नशीली दवाओं की बिक्री कर रहे है | जिस पर पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने पर छापा मर उन्हें रंगे हाथो गिरफ्तार किया है |