पन्ना-मझगवां मुख्य मार्ग पर जरूआपुर के आगे दरेरा मडैययन के पास सड़क किनारे पन्ना टाइगर रिजर्व के एक बाघ ने सड़क से निकल रही एक गाय को अपना शिकार बनाया । जिसे वह घसीटते हुए जंगल की ओर ले जाने लगा । वहां से गुजर रहे दर्जनों राहगीर यह नजारा देख सहम गये और इस नजारे को टकटकी लगाकर देखते रहे । इसी बीच किसी राहगीर ने बाघ को शिकार करते व शिकार को घसीटकर जंगल की ओर ले जाते हुए बाघ का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया | यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है | घटना की जानकारी लगते ही पन्ना टाइगर रिजर्व का रेसक्यू दल मौके पर पहुंचा और बाघ की तलाश शुरू कर दी ।
