ज्वेलर्स दुकान पर चोरों ने बोला धावा , 2 लाख 50 हजार के सोने चांदी के जेवर ले उड़े चोर | पुलिस की गश्त करने के दावों की खुली पोल ।

0
17

सूरज सिंह | 

बेमेतरा | बेमतरा में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है । पुलिस की निष्क्रयता के चलते बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि वह दिनदहाड़े लूट, डकैती, झपटमारी आदि वारदातों को अंजम देकर आसानी से रफूचक्कर हो जाते हैं ।  साजा के रमेश ज्वेलर्स   पर चोरों ने धावा बोला जेवरात समेत नगद पर हाथ साफ कर दिया ।  शातिर चोरों से जब दुकान का  ताला को कटर से काटने के बाद  सटर उठाकर चोर अंदर घूसे और करीब 2 लाख 50  हजार के जेवरात समेत  करीब बीस हजार रुपए नगद लेकर रफूचक्कर हो गए ।

https://youtu.be/Deusvy5Z09o

घटना स्थल को देखकर लगता है कि चोरों ने बहुत इत्मिनान से वारदात को अंजाम दिया, क्योंकि ताला को कटर से काटकर शटर खोला गया है, फिर सीसीटीवी को तोड़ा गया, कई आलमारियों को तोड़ा गया । मतलब डेढ़ से दो घंटे तक चोरों ने खूब उत्पात मचाया और लाखों के जेवरात चुरा ले गए । बता दें की लगातार ही इस तरह के मामले यहाँ सामने आ रहे हैं जो की पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं ।  हैरान करने वाली बात तो यह है की घटना की जानकारी न थाने वालों की हुई और न पुलिस की गस्त टीम को ।  चोरी की जानकारी उस समय हुई जब सुबह लोगों ने दुकान खुली देखी और दुकान के मालिक को सूचना दी । जिसके बाद ज्वेलर्स संचालक तत्काल दूकान पहुंचा और सूचना पुलिस को दी |  मौेके पर पहुंची पुलिस पंचनामा बनाकर जांच में जुट गई है ।