चोरों ने “ग्रामीण बैंक में किया हाथ साफ,आधी रात बैंक से कम्प्यूटर समेत अहम दस्तावेज ले उड़े चोर |

0
11

प्रेम प्रकाश शर्मा |  

जशपुर | पुलिस की निष्क्रयता के चलते बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि वह दिनदहाड़े लूट, डकैती, झपटमारी आदि वारदातों को अंजम देकर आसानी से रफूचक्कर हो जाते हैं । तजा घटना जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के रनपुर ग्रामीण बैंक में बीती रात चोरों ने धावा बोला और कम्प्यूटर समेत अहम दस्तावेज लेकर रफूचक्कर हो गए ।  साथ ही बैंक में चोरों ने जमकर घंटो उत्पात मचाया और कैश लॉकर तोड़ने का हर संभव प्रयास किया जिसमें वे सफल नहीं हो पाए । 

जब सुबह बैंक चपरासी कीर्ति नारायण बैंक की साफ सफाई के लिए सुबह बैंक खोलने जा रहा था जब ताला टूटा देखा तो उसके होश उड़ गए । बताया जा रहा है | उन्होंने फ़ौरन इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी | जिसके बाद ग्रामीणों ने पाइल्स को इसकी सूचना दी | वहीं पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल की ओर रवाना हो गई है । फिलहाल इस चोरी की घटना के बाद पुलिस की रात्रि गश्त को लेक़र भी सवाल उठ रहे हैं । पुलिस अधिक्षक एस एल बघेल ने कहा मामला गंभीर है पुलिस पार्टी रवाना कर दी गई है । मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी |