उपेंद्र डनसेना |
रायगढ़ | रायगढ़ में पदस्थ असिस्टेंट कमांडेंट आनंद खलको ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी कर ली । बताया जा रहा है खलको ने अपने निवास पर पिस्टल से खुद को गोली मारी ली है | आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है । बताया जा रहा है कि असिस्टेंट कमांडेंट की साली भी 2 दिन पहले खुदकुशी का कर चुकी है प्रयास जिसे अस्पताल में कराया गया था भर्ती । पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे । कोतवाली पुलिस जांच में जुटी ।
पुलिस के मुताबिक आनंद कुशल खलको ने पिस्टल से खुद को गोली मारी है, दरवाजा अंदर से बंद था । दरवाजा को किसी तरह खुलवाकर अंदर पहुंचे तो जवान की लाश पड़ी थी और पिस्टल बगल में पड़ा था । उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है ,जिसमें लिखा था मुझको माफ कर देना । इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।