उपेंद्र डनसेना
रायगढ़| पूर्वी अंचल के महापल्ली से कोतरलिया रेलवे स्टेशन जाने वाली लोकनिर्माण विभाग की सड़क अब उबड़ खाबड़ बन गया है । इंड सीनर्जी कोटमार व कोटरलिया रेलवे साइडिंग में भारी वाहनों के चलने के कारण उक्त सड़क मार्ग की दुर्दशा देखते ही बनती है । सियरपाली ,पतरापाली पूर्व ,कोटमार भगोरा तिलगा सपनाई आदि लगभग 20 से 25 गांव के ,छात्र छात्रा उक्त रास्ते से महापल्ली उच्च शिक्षा के लिए पढ़ने आते हैं ।
वही इस क्षेत्र के लोगों का महापल्ली तथा लोइंग व्यवसायिक कार्य के लिए रोज आना जाना पड़ता है । लोइंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिये मरीज इस उबड़ खाबड़ रास्ते से ही आते हैं । इंड सीनर्जी प्लांट लगने के बाद मानो इस सड़क के साथ बलात्कार ही हुआ है । तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा डामरीकरण के लिए राशि स्वीकृत करने की बात कही गई थी । सरकार बदलने के साथ ही अब नई सरकार उक्त सड़क के रख रखाव व जीर्णोद्धार के लिए कोई पहल नहीं हो रही है । उक्त सड़क दो विधानसभा क्षेत्र के बीच पड़ने के कारण भी विधायकों के उदासीनता देखी जा सकती है ।