
गरियाबंद | यूं तो दुनिया में आप कहीें भी चलें जाओं आपको कई तरह की प्रतियोगिताएं देखने को मिल जाएगी | लेकिन छत्तीसगढ़ में कुछ हटके हो रहा है । गरियाबंद में प्रतियोगिता तो सामान्य सी है, लेकिन प्रतियोगिता में जो इनाम रखा गया है, वो वाकई में अजब-गजब है । गरियाबंद के छुरा दादरगांव में एख कबड्डी प्रतियोगिता हो रही है, जिसमें विजेता के लिए जो इनाम रखा गया है, वो सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे | आपने अभी तक किसी भी खेल प्रतियोगता में जीते हुए खिलाड़ी या टीम को इनाम में हजारों,लाखों रुपया या मेडल लेते सुना होगा । लेकिन दिलचस्प बात यह है कि यहाँ प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को इनाम में बकरा, चिकन, मछली और अंडा मिलेगा । 15 सितंबर को होने वाले इस आयोजन में रखे गए इनाम की वजह से यह क्षेत्र के लोगों के लिए खास हो चला है । खिलाड़ी जीत के बाद मिलने वाले इन इनाम से जायकेदार दावत के साथ जश्न मनाते हैं ।
इस लिए दिलचस्प है यहां की कबड्डी प्रतियोगिता
हर साल की तरह इस बार भी गरियाबंद जिले में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । यह प्रतियोगिता 15 सितंबर को होगी । इस बार अनोखे इनाम की वजह से यह प्रतियोगता लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है । जिसमें जीतने वाली टीम एक बकरा, 20 किलो चिकन और 200 अंडे दिए जाएंगे ।
इस प्रतियोगिता का आयोजन गांव के केशव चंद्राकर कर रहे हैं । पेशे से पॉल्ट्रीफॉर्म चलाने वाले केशव ने बताया कि यह कार्यक्रम वो हर साल करवाते हैं । केशव के दादा पुरूषोत्तम चंद्राकर कबड्डी के खिलाड़ी और अंपायर थे । उन्हीं की याद में यह आयोजन गांव में कराया जाता है । इसमें भाग लेने वाली टीमों को 151 रूपए रजिस्ट्रेशन के देने होंगे । यहां कवर्धा, बालोद, दुर्ग जिले से टीमें पहुंचेंगी । आयोजन में होने वाले खर्च को गांव के लोग आपस में मिलकर वहन करते हैं । केशव ने बताया कि पिछली बार उन्होंने नकद इनाम रखा था । तब 46 टीमों ने इस खेल में हिस्सा लिया । लेकिन इस बार जब से बकरा, मुर्गे, मछली और अंडों को इनाम बनाने की खबर फैली 300 से ज्यादा टीमें भाग लेने की इच्छा जता चुकी हैं | जीतने के बाद पहले स्थान पर आने वाले को बकरा, दूसरे स्थान पर आने वाले को 20 किलो चिकन दिया जाएगाा। वहीं तीसने स्थान पर रहने वाली टीम को 200 अंडे दिए जाएंगे।