मध्यप्रदेश | अनूपपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें हत्यारे ने अपने मामा-मामी को ही मौत के घाट उतार डाला | मामी भूत बनकर परिवार को परेशान करेगी इस डर से हत्यारे ने मामी का सिर काटकर लाश से एक किलोमीटर दूर दफना दिया | घटना दुधमनियां गांव की है |
दरअसल, गांव के बाहरी इलाके में दो शव मिलने से दहशत फैल गई थी | गांववालों ने जब इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पता चला कि पुरुष का शव गांव के ही रहने वाले भगवानजी गोंड का है | वहीं, दूसरे शव की हालत देखकर पुलिस भी चकरा गई क्योंकि मृतक महिला के शरीर से सिर ही गायब था | पुलिस ने जब पूछताछ की तो शक की सुई गांव के ही रहने वाले मृतक के भांजे शांखू पर गई | पुलिस ने जब उसको पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने मामा और मामी की हत्या की बात को कबूल कर लिया | बहरहाल पुलिस ने आरोपी युवक को मामा-मामी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है | आरोपी ने बताया कि उसको डर था कि मरने के बाद उसकी मामी भूत बनकर परिवार का बुरा कर सकती हैं इसलिए उनका सिर काट कर शव से दूर गाड़ दिया ताकि वो भूत ना बने |
