कार चला रहा था शख्स ,नहीं पहना था हेलमेट ,लगा जुर्माना ,अजोबो-गरीब मामला

0
9

यूपी | नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद से ही कई खबरें आ रही हैं | ऐसी की भारी-भरकम चालान काटे जा रहे हैं लोगों के पैसे चुटकी बजाते ही हवा हो जा रहे हैं | किसी को 23 हज़ार रुपए का चालान लग रहा है, तो किसी को 59 हज़ार रुपए का | इसी बीच एक खबर आई इन सब खबरों जैसी ही, लेकिन इन सबसे काफी अलग | ये कि कार चलाने वाले एक आदमी का चालान काटा गया, क्योंकि उसने हेलमेट नहीं पहना था |

मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है | ट्रैफिक पुलिस ने एक व्यापारी की कार का चालान इसल‍िए काट द‍िया क्योंकि वह कार चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहना था | कार चलाने के दौरान हेलमेट न पहनने पर चालान कटने के बाद व्यापारी हैरान और परेशान है | कार चलाने वाले का 500 रुपए का चालान काटा गया है | उसकी कार को स्कूटी मानकर ये चालान कटा | अब भई, सवाल ये आता है कि क्या कार के अंदर भी हेलमेट पहनें , यही सवाल उस आदमी के मन में भी आया होगा, जिसका चालान कटा है | जिस आदमी की कार का चालान कटा, उसका नाम है अनीस नरूला | वहीं एसपी ट्रैफिक इस मामले की जांच कराने की बात कहते हुए चालान करते वक्त गलत बटन दबने की बात कह रहे हैं | ये चालान 26 जुलाई के दिन हुआ था | चालान स्लिप पर उनकी कार के नंबर को स्कूटी का नंबर बताया गया था | अनीस के फोन पर भी चालान काटे जाने का कोई मैसेज नहीं आया था |

वहीं, कार चलाते वक्त हेलमेट न लगाने पर चालान कटने के बाद पीड़ित व्यापारी ने एसपी ट्रैफिक से शिकायत की | इस पर एसपी ट्रैफिक सुभाष चन्द्र गंगवार का कहना है कि उनके संज्ञान में मामला आया है कि कार चला रहे व्यापारी का हेलमेट का चालान काट दिया गया है | उनका कहना है कि टेक्निकल गलती की वजह से चालान हुआ है | व्यापारी से आवेदन लेकर मामले पर उच‍ित कार्यवाही की जा रही है |