कलेक्टर व एसपी ने किया श्याम मंडल के झूला उत्सव व झांकियों का प्रदर्शन का समापन, भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं आज भी प्रासंगिक: यशवंत कुमार |

0
17

रायगढ़। श्री श्याम मंडल द्वारा संजय काम्पलेक्स स्थित श्री श्याम बगीची में आयोजित 24वें ऐतिहासिक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का समापन उर्जावान संवेदनशील कलेक्टर यशवंत कुमार के मुख्य आतिथ्य व जिले के सक्रिय एवं जागरूक नवपदस्थ जिला पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ । 


अतिथ द्वय ने श्याम मंदिर पहुंच कर श्री श्याम प्रभु का पूजन अर्जन किया और विशाल मेले का समापन किया । कलेक्टर व एसपी ने श्री श्याम बगीची परिसर में झांकियों का अवलोकन कर जीवन्त झांकियों की भूरि-भूरि प्रशंसा कर जन्माष्टमी की बधाईयां दीं । श्याम मंडल द्वारा पुष्प गुच्छ, श्री श्याम दुपट्टे, शाल, श्रीफल एवं आभार पत्र से मुख्य अतिथि कलेक्टर यशवंत कुमार एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह का भावभीना स्वागत किया गया ।

मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए कलेक्टर रायगढ़ यशवंत कुमार (आई.ए.एस) ने कहा कि श्याम मंडल द्वारा प्रस्तुत जीवन्त झांकियों के दर्शन से ऐसा प्रतीत होता है जैसे श्याम मंडल ने रायगढ़ में मथुरा वृन्दावन को सचित्र रूप में उतारा है । मथुरा के बाद रायगढ़ जन्माष्टमी की पहचान आज देश भर में है जिसमें श्याम मंडल का विशेष योगदान है जिससे भारत के गोकुल के बाद छत्तीसगढ़ की शान बढ़ी है । लाखों की संख्या में लोग यहां झांकियों का दर्शन करने अन्य प्रदेशों से आते हैं और पूरे पांच दिनों तक मेले का भरपूर आनंद लेते हैं । उन्होंने श्याम मंडल को लगातार सामाजिक सांस्कृतिक और ऐसे कार्यक्रम में हमेशा सक्रियता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया और हौसला आफजाई की । उन्होंने कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना की । 
भगवान श्री कृष्ण की सभी लीलाएं आज भी प्रासंगिक हैं । जन्माष्टमी मेला रायगढ़ के गौरव के रूप में अपने सांस्कृतिक धार्मिक पहचान कायम किया है । बड़े गर्व की बात है कि श्याम मंडल ने इस जीवन्त परम्परा को बरकरार रखा है । उन्होंने मुक्त कंठ से सराहना करते हुए श्याम मंडल को अपनी ओर से हर संभव सहयोग करने की प्रतिबद्धता जाहिर की । 


विश्व में सबसे बड़ी शक्ति प्रेम की


समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे सक्रिय एवं जागरूक रायगढ़ जिला पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह (आई.पी.एस.) ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि मैंने हमेशा रायगढ़ के जन्माष्टमी मेले की चर्चा काफी सुनी हुई थी, आज देखने का सौभाग्य मिला । पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने अपने भाषण के प्रारंभ में श्रीकृष्ण के सम्पूर्ण व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका बचपन अभूतपूर्व था । आज हर मां अपने बच्चे को कृष्ण के बाल रूप में देखना चाहती है, इसलिए जन्माष्टमी के अवसर पर भारत की हरेक मॉ अपने बच्चों को कृष्ण का प्रतिरूप बनाती है । उन्होंने कृष्ण के युवा रूप का वर्णन करते हुए कहा कि ये भगवान श्रीकृष्ण का प्रणय रूप है विश्व में सबसे बड़ी शक्ति प्रेम की होती है, उनके जीवन में अनेको गोपियां आईं । उन्होंने सबको प्यार बांटा । 

श्याम मंडल ने बढ़ाया रायगढ़ के जन्माष्टमी मेले की शान


एसपी श्री सिंह ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का एक अत्यन्त विशिष्ट रूप है जिसमें श्री कृष्ण गीता गायक के रूप में प्रस्तुत होते हैं । गीता विश्व की सबसे अद्भुत ग्रंथ है । इसमें दर्शन के साथ परमात्मा के विविध रूपों की व्याख्या की गई है । उन्होंने गीता के गूढ़ रहस्यों को विस्तार से बताया ।  इस तरह श्री कृष्ण के विविध रूपों को बेहद सुन्दर ढंग से अपने भाषण में श्री सिंह ने श्री कृष्ण के द्वापर युग से लेकर कलयुग तक का जीवन चरित्र आज के दौर में भी प्रासंगिक बताया।  श्याम मंडल रायगढ़ की इस मेले की शान बढ़ाकर एक नया आयाम दिया है, कह कर उन्होंने झांकियों की मुक्त कंठ से सराहना की।  उन्होंने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बहुत ही खूबसूरत व स्वचलित झांकियां लगाने हेतु श्याम मंडल को कार्यक्रम के रौनकता में चार चांद लगाने हेतु बधाई दी। मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह संस्था की ओर से श्याम मंडल के अध्यक्ष एवं सचिव व प्रचार मंत्री व सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।


अतिथियों ने पुलिस जवानों व स्वयंसेवकों को दिए प्रशस्ति पत्र

अतिथियों ने मेले में झांकियों की प्रदर्शन के दौरान शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने में योगदान देने वाले पुलिस अधिकारियों एवं जवानों, महिला जवानों, यातायात विभाग, एन.सी.सी., एन.एस.एस. सहित सभी स्वयंसेवकों को उनके उत्कृष्ट कार्य  हेतु प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. अम्बिका वर्मा व आभार प्रदर्शन श्याम मंडल के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने शानदार तरीके से किया । इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, क्लबों के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकगणों व सभी प्रिन्ट मिडिया, इलेक्ट्रानिक मिडिया के पत्रकारों, पुलिस प्रशासन, अधिकारियों में एएसपी श्री वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर सहित पुलिस जवानों के अलावा श्याम मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे ।