उपेंद्र डनसेना |
रायगढ़ | रायगढ़ में क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले खाईवाल पुलिस के हत्थे चढ़े है | इनके पास से 3 लाख 61 हजार नगद, 14 लाख की सट्टा पट्टी के अलावा नोट गिनने की मशीन, 15 मोबाईल तथा अन्य सामानों में पेन, डायरी भी बरामद की गयी है | नए एसपी के आते ही जिले के थानेदारों में अपने-अपने ढंग से कार्रवाई करके अपने नंबर बढाने की कोशिश की है । आज इसी क्रम में खरसिया चौकी प्रभारी जयसिंह खूंटे ने बडी भूमिका निभाई और कुख्यात सट्टा खाईवाल मुकेश अग्रवाल व उसके एक साथी गुल मोहम्मद को गिरफ्तार किया है |
नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के आने के बाद जिले में बडी- बडी कार्रवाईयां शुरू हो गई है | जिसमें अवैध कबाड तथा सट्टा खाईवालों के साथ-साथ अन्य मामलों में अचानक तेजी आ गई है । अपने-अपने ढंग से नए पुलिस अधीक्षक को खुश करने की पुरानी परंपरा जिले के थानेदारों ने शुरू कर दी है और इसी के तहत आज सुबह खरसिया में रहने वाले जिले के कुख्यात सट्टा खाईवाल मुकेश अग्रवाल को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है । अचानक की गई इस कार्रवाई में उसका एक साथ गुल मोहम्मद भी पकड़ में आया है । खरसिया चौकी प्रभारी जयसिंह खूंटे ने मुखबिर की सूचना पर यह छापामार कार्रवाई की जिसमें 3 लाख 61 हजार नगद तथा 14 लाख की सट्टा पट्टी को जब्त किया है । साथ ही साथ उसके घर से एक नोट गिनने की मशीन, 15 मोबाईल, पेन डायरी जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ।
खरसिया थाना प्रभारी सोनतराम साहू ने बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि मुकेश अग्रवाल सट्टा खाईवाल के रूप में बडा कारोबार करते आ रहा है और कई बार उसे दबोचने की फिराक में पुलिस टीम लगी हुई थी पर वह हत्थे नही चढ़ रहा था । आज सुबह यह सूचना मिली कि मुकेश अग्रवाल के घर में सट्टा का बडा कारोबार चल रहा है तब उन्होंने खरसिया चौकी प्रभारी जयसिंह खूंटे के साथ मिलकर खरसिया शहर में स्थित मुकेश के घर में दबिश देते हुए गिरफ्तार किया और मौके से मोटी रकम जब्त की है । उनका कहना है कि इस मामले में अलग-अलग धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध करके आगे की कार्रवाई की जा रही है ।