पति खाता था नॉनवेज पत्नी ने घर में एंट्री कर दी बंद ,स्नान और गंगा जल छिड़क कर ही मिलेगी घर में एंट्री |

0
19

भोपाल | आम तौर पर कहा जाता है कि पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास पर टिका होता है |  इसलिए पति-पत्नी को एक दूसरे से हर बात शेयर करनी चाहिए |  जिससे उनके रिश्ते में हमेशा मिठास बनी रहे | पति-पत्नी में झगड़े होना सामान्य बात हैं, लेकिन तब क्या हो जब नॉनवेज को लेकर पति की घर में एंट्री ही बंद जाए । ऐसा ही मामला इन दिनों परिवार परामर्श केंंद्र के सामने आया है । हालांकि इस मामले में दंपती में समझौता हो गया है, लेकिन समझौता जिन शर्तो पर हुआ है वह चौंका देने वाली हैं । क्योंकि पत्नि ने इस शर्त पर पति के साथ रहने की सहमति दी कि हैं वह नॉनवेज खाने के बाद स्नान और गंगा जल छिड़क कर ही घर में एंट्री करेगा । 
जानकारी के अनुसार अशोका गार्डन की रहवासी मुस्कान बीते दिनों अपने पति के नॉनवेज खाने की शिकायत लेकर परिवार परामर्श केन्द्र पहुंची थी । काउंसलर के सामने रचना ने बताया कि उसकी शादी को तीन साल हो चुके हैं और एक साल का बेटा भी है । मुस्कान के मुताबिक उसने शादी से पहले पति से इस बात की पुष्टि की थी कि वह नॉनवेज तो नहीं खाते । उस वक्त पति ने नॉनवेज खाने की बात को साफ नकार दिया था । पत्नी के अनुसार, शादी की शुरूआत में तो उसे समझ नहीं आया, लेकिन कुछ ही दिन बाद पता लग गया कि पति नॉनवेज खाते हैं ।