मेला क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा ,बिखरी रहती है शराब की बोतले |

0
6

उपेंद्र डनसेना | 

रायगढ़ |  रायगढ़ जनमाष्टमी का मेला पूरा प्रदेश भर में विख्यात है और यहां भव्य मेले का लुत्फ उठाने के लिए अन्य शहरों सहित ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग रायगढ़ पहुंचते हैं । यही नहीं मेले की रौनक शहर में लगने वाला डिज्नीलैंड मेला पहले से अधिक बढ़ा देता है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के कारण यहां की रौनक अब बदहाल होते जा रही है । सावित्री नगर रोड पर मेला के शुरू होते ही शराबियों की जमघट लगनी शुरू हो जाती है और शराबियों के द्वारा छेड़छाड़ व गाली-गलौज की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है । इसके बाद भी पुलिस के द्वारा यहां कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और न ही पुलिस के बड़े अधिकारियों का इस ओर ध्यान है । ऐसे में जनमाष्टमी मेला में किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है । 


विदित हो कि जनमाष्टमी मेला को लेकर सावित्री नगर रोड पर हर साल की तरह इस बार भी डिज्नीलैंड मेला का शुभारंभ किया गया है । मेला के यहां शुरू होते ही शराबियों व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी यहां लगने लगा है । चुंकि मेला से लगभग पचास कदम की दूरी पर देशी व विदेशी शराब दुकान कस भी संचालन किया जा रहा है । ऐसे में यहां सुबह ग्यारह बजे से शराब के शौकीन शराब पीने के लिए पहुंचने लगते हैं । इसके बाद शाम होते तक यहां काफी संख्या में शराबियों का जमघट लगना शुरू हो जाता है और देर रात तक शराबी यहां शराब का सेवन करते हैं । इसके बाद यहां गाली गलौज शराबियों के द्वारा शुरू कर दिया जाता है । बात यहीं खत्म नहीं हो जाती बल्कि शराबियों के द्वारा रात में अंधेरे का फायदा उठाकर मेला में आने-जाने वाली युवतियों व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी किया जाता है । ऐसे में छेड़छाड़ की घटनाओं के बारे में एक संभ्रात घर की महिलाएं किसी को बता नहीं पाती । जिसका फायदा यहां असामाजिक तत्वों से जुड़े लोगों के द्वारा जमकर उठाया जा रहा है । बताया जा रहा है कि मेला के शुरू होने के साथ ही यहां असामाजिक तत्व काफी मात्रा में सक्रिय हैं और पुलिस के जवान न यहां गश्त करते नजर आ रहे हैं और न ही असामाजिक तत्वों के प्रति कोई कार्रवाई की जा रही है । ऐसा नहीं की इसकी जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को नहीं हो, लेकिन कार्रवाई के नाम कुछ नहीं करना लोगों के अब सिर दर्द बनते जा रहा है । 

पूर्व में करते थे कार्रवाई

सूत्रों ने बताया कि पूर्व में जब यहां जूटमिल चौकी प्रभारी अमित पाटले व अमित शुक्ला पदस्थ थे, तो उनके द्वारा ऐसे शराबियों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती थी । शाम होते ही पुलिस के जवान यहां पेट्रोलिंग करते थे और शराब पीकर उपद्रव मचाने वालों पर कार्रवाई की जाती थी, लेकिन पिछले दो सालों से यह स्थिति नहीं देखी जा रही है  


हो चुकी है घटनाएं  

मेला के दौरान सावित्री नगर रोड में पूर्व में मारपीट, पाकेटमारी, छेड़ाछाड़ जैसी कई घटनाएं घटित हो चुकी है । शराबियों के द्वारा यहां मेला के सीजन में जमकर बखेड़ा भी किया जाता है । ऐसे में यहां कई दफे संभ्रात परिवार के लोग जाना भी पसंद नहीं करते हैं । पुलिस के द्वारा कड़ाई से यहां कार्रवाई नहीं किए जाने का नतीजा अभी से देखने को मिल रहा है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा का कहना था कि सावित्री नगर क्षेत्र पूर्व से ही संवेदनशील क्षेत्र रहा है और वहां गश्त होते रहती है । फिलहाल वहां मेला लगने के कारण और जमघट होने लगा है । जिस बाबत सूचना मिलने के बाद जूटमिल चौकी प्रभारी को आदेशित किया गया है कि वे इस संबंध में टीम को अर्लट करे और असामाजिक तत्वों तथा शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करे । ताकि यहां आने-जाने वाले लोग सौहार्द पूर्ण वातावरण में शांति से मेले का आनंद उठा सके ।