रायपुर | EOW की टीम ने एक बार फिर नान दफ्तर में दबिश दी है | EOW की टीम में शामिल लगभग आधा दर्जन अधिकारियों ने आज फिर नया रायपुर स्थित नान के ऑफिस पहुंचकर दस्तावेजों को खंगालने में जुट गए । सभी अधिकारियों द्वारा नान घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है ।
नान घोटाले को लेकर की जा रही इस छापेमार कार्रवाई में अधिकारी चना, चावल, पीली मटर दाल से रिलेटेड फाइल्स देख रहे हैं । वह फाइल हम लेकर जाएंगे 2011 से 14 के बीच जो विभिन्न खाद्य सामग्रियों की खरीदी और वितरण का काम होता था उनसे संबंधित फाइल्स है | जो अनियमितताएं इस दौरान हुई उनसे संबंधित फाइल देख रहे हैं | अभी तक क्या कुछ निकला है विवेचना जारी है इस पर कुछ भी कहना उचित नहीं है दस्तावेजों का अध्ययन किया जा रहा है | बता दें कि इसके पहले भी 6 अगस्त को भी EOW की टीम ने दबिश दी थी । इससे पहले नान के दफ्तर में दबिश देकर घोटालों से जुड़ी कई फाइलों को जप्त किया गया था ।
15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस ने बहुचर्चित नान घोटाला मामले में नए सिरे से जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है । SIT की मामले में जांच जारी है । अरोप है कि छत्तीसगढ़ में सरकार की ओर से चावल मिलों से लाखों क्विंटल घटिया चावल खरीदे गए और इसके लिए नेताओं और अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत दी गई । राशन वितरण के ट्रांसपोर्टेशन में भी बड़ी रकम का घोटाला हुआ ।