छह लाख की इनामी रकम वाले डकैत ने पचास लाख की फिरौती मांगी ,चित्रकूट में किसान को किया अगवा |  

0
5

उत्तरप्रदेश के चित्रकूट में डकैती का धंधा मंदा पड़ने के बाद डाकुओ ने अपरहण का नया कारोबार शुरू किया है | वि योजनाबद्ध तरिके से किसी भी व्यक्ति को अगवा कर लेते है | फिर मोटी रकम लेकर उसे सकुशल छोड़ भी देते है | दिलचस्प बात यह है कि पुलिस की वर्दी पहनकर डकैतों ने अपहरण की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया है | इसके चलते लोग समझ ही नहीं पाते की उनके सामने पुलिस है या फिर अपहरणकर्ता | हालांकि उत्तरप्रदेश में खाकी वर्दी वाली पुलिस की छवि भी अपराधियों के किसी संगठित गिरोह से कम नहीं है | ताजा मामले में डकैतों ने चित्रकूट के एक संपन्न किसान को अगवा कर 50 लाख की फिरौती मांगी है | यह भी बताया जा रहा है कि जिस डकैत ने 50 लाख की फिरौती मांगी है ,बाजार में पुलिस उस पर छह लाख का इनाम रखा है | गौरतलब है कि इस डकैत ने अब तक आधा दर्जन से ज्यादा लोगो का अपहरण ढाई करोड़ से ज्यादा की वसूली की है | फ़िलहाल हिसाब किताब चुकता करने के लिए राज्य की पुलिस इस डकैत की खोजबीन में जोरशोर से जुटी हुई है |  

बताया जाता है कि चित्रकूट में इनामी डाकू बबुली कोल देर रात घर में सो रहे किसान का अपहरण कर लिया । जानकारी के अनुसार, किसान ललित अवधेश द्विवेदी को उनके खेतों पर काम करने वाले कल्लू कोल से बुलवाया और उसका अपहरण कर ले गए । जानकारी के अनुसार, अपहृत के परिवार से 50 लाख की फिरौती मांगी गई है ।  ग्रामीणों की माने तो रात दो बजे 5 डकैत पुलिस की वर्दी में आए थे और अवधेश के साझीदार कल्लू कोल को पकड़कर अवधेश के घर पहुंचे थे । अवधेश घर में सो रहे थे तभी कल्लू कोल जाकर ने जगाया और कहा कि साहब लोग आएं हैं । अवधेश के घर के बाहर निकलते ही डकैतों ने उनका अपहरण कर लिया । वहीं बीते दिनों अगवा के एक किसान के छूटने के कुछ ही दिनो बाद दूसरी पकड़ से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है ।  घटना की सूचना पर चित्रकूट यूपी जिले के कई सीमावर्ती थानों की पुलिस और डीआईजी की एंटी डकैती टीम ने जंगलों में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है । वहीं मध्य प्रदेश की पुलिस भी डकैतों की खोजबीन में लगी है ।  

एक माह के भीतर बबुली ने किया दूसरा अपहरण

दस्यु बबुली कोल ने एक माह के भीतर अपहरण की दूसरी वारदात को अंजाम देकर दोनों प्रांतों की पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। पिछले माह अगस्त में मानिकपुर थाना क्षेत्र के निही के बराह कोलान से डकैत गिरोह ने एक किसान को अगवा किया था। कई दिन बाद किसान फिरौती देकर डकैतों के चंगुल से छूट पाया था। इस बार डकैत गिरोह ने सीमा से सटे एमपी क्षेत्र में अपहरण की वारदात को अंजाम दिया है । ऐसे ही एमपी क्षेत्र के सतना मार्ग में नयागांव थाना क्षेत्र की बगदरा घाटी से डकैत गिरोह ने एक रिटायर्ड वन अधिकारी समेत तीन लोगों को अगवा किया था । यह सभी चार पहिया वाहन से सतना की तरफ जा रहे थे । इसमें फिरौती की मोटी रकम लेने के बाद डकैतों ने तीनों को मुक्त किया था । इससे स्पष्ट हो रहा है कि दोनों प्रदेशों की पुलिस दस्यु उन्मूलन के नाम पर कागजी कोरम पूरा कर रही है । जबकि डकैत गिरोह बेखौफ होकर अपहरण की वारदात करने के बाद फिरौती वसूल रहा है ।